Friday, 22 May 2020

तस्वीर

ये तस्वीर उतनी ही झूठी है
जितनी तकदीर अपनी झूठी,
एक पल में रंग बदलती है,
कभी लगती हँसीन तो कभी सूखी;
पता नहीं क्या जादू करती है
कि सबको खुद से बाँध लेती,
और खुद कल के पन्ने में कैद हो,
पंच तत्वों में लीन हो जाती है।
©अनुपम मिश्र

No comments:

Post a Comment

Thank you.

Decision

Whether to sit or stand straight, Whether to strol or run fast, Whether to end or start, Whether to go Left or Right; No way is wrong or Rig...