Thursday, 21 May 2020

कब तक भागेगा

कब तक भागेगा रे बंदे तू?
रास्ते भले ही कभी खत्म न हो
पर तेरी साँसे तो रूक जायेंगी,
किसी भी मोड़ पर साथ छोड़ जायेंगी;
क्या बटोड़ने चला है आज तू?
बता कब तक संभाल रखेगा उसे तू?
तू तो कुछ पल बाद पंच तत्वों में घुल जायेगा
बता फिर अपनी अमानत कहाँ छोड़ता जायेगा?
©अनुपम मिश्र

No comments:

Post a Comment

Thank you.

Decision

Whether to sit or stand straight, Whether to strol or run fast, Whether to end or start, Whether to go Left or Right; No way is wrong or Rig...