Thursday, 21 May 2020

दिमाग

दिमाग के पलरे को जो हलका कर लिया
तो दिल जीने न देता है,
सोचता तो कुछ भी नहीं
धड़क धड़क कर बावला कर देता है;
सिर्फ भावों से क्या होता है,
जीने को, सोचना भी तो होता है;
जो सोचा न, तो दिल टूटता ही रहता है।
©अनुपम मिश्र

No comments:

Post a Comment

Thank you.

Decision

Whether to sit or stand straight, Whether to strol or run fast, Whether to end or start, Whether to go Left or Right; No way is wrong or Rig...