पुरानी तस्वीरों में तकदीर के बीज दिखते हैं
बीते कल की उलझी लकीरों के राज दिखते हैं,
कई खट्टी, मीठी व कड़वी यादो की सौगात समेटे
इन तस्वीरों में भूली बिसरी हर बात दिखती है,
ये कभी ओठों पर संगीन मुस्कुराहट बिखेरती
तो कभी आत्मग्लानि में जैसे जलाती जाती,
पर कुछेक पन्नों में ही इतिहास कैद कर लेती
और एक झलक में सारी बीती बात बता जाती।
©अनुपम मिश्र
No comments:
Post a Comment
Thank you.