मैं तुझमें और तू मुझमें,
पूर्ण तू, शून्य मैं,
शून्य तू, पूर्ण मैं,
जीवन तू, मृत्यु मैं
आदि तू, अंत मैं
ब्रह्माण्ड तू, ब्रह्म मैं,
अग्नि तू, जलन मैं,
रागिनी तू, तिमिर मैं,
रूह तू, शरीर मैं,
शक्ति तू, सेवक मैं,
मिट्टी तू, मूरत मै,
सृष्टि तू, पूरक मैं,
वृष्टि तू, पोषक मैं,
संगीत तू, गायक मैं,
पंच तत्वों से बना, उसी में घुल जाऊं मैं,
तुझ से आया, तुझी में मिल जाऊं मैं।
©अनुपम मिश्र
No comments:
Post a Comment
Thank you.